जाना मैंने भी ग़ज़ल का व्याकरण। हिंदी-उर्दू ग़ज़लों के नियमों के तहत ग़ज़ल कैसे कहें?
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ग़ज़ल 5 से 15 अशआर (शेर का बहुवचन) के उस समूह को कहते है जिसका पहला शेर 'मतला' और आख़िरी शेर 'मक़्ता' कहलाता है। प्रत्येक शेर में एक 'क़ाफ़िया' अवश्य होता है। अर्थात 'क़ाफ़िया' के बिना ग़ज़ल नहीं कही जा सकती है। 'रदीफ़' से ग़ज़ल की खूबसूरती बढ़ती है और ग़ज़ल की गायकी या गनाइयत में भी चार चाँद लग जाते हैं। इस दृष्टि से 'रदीफ़' ग़ज़ल का एक महतवपूर्ण पहलू है, लेकिन बिना 'रदीफ़' के भी ग़ज़लें कहीं जा सकतीं हैं या जातीं हैं। परंतु बिना 'क़ाफ़िया' के ग़ज़ल की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
ग़ज़ल का प्रत्येक 'शेर' दो 'मिसरों' (पंक्तियों) का होता है। पहली पंक्ति 'मिसरा-ए-उला' कहलाती है और दूसरी पंक्ति को 'मिसरा-ए-सानी' कहा जाता है।
शेर के दोनों मिसरे को एक की 'बह्र' (छंद) पर कहा जाता है अर्थात दोनों 'मिसरों' की 'वज़्न' (मात्रा-भार) समान होती है।
ग़ज़ल के 'मतले' में ली गई 'बह्र' का निर्वाह ग़ज़ल के बाकी सभी अशआर में करना पड़ता है। ठीक इसी तरह मतले में प्रयुक्त 'क़ाफ़िये' और 'रदीफ़' का निर्वाह भी शेष सभी अशआर में करना पड़ता है। यानी कि ग़ज़ल के प्रत्येक शेर की 'बह्र' एक ही होती है और प्रत्येक शेर में नियमानुसार 'क़ाफ़िया' और 'रदीफ़' लगाया जाता है।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ग़ज़ल 5 से 15 अशआर (शेर का बहुवचन) के उस समूह को कहते है जिसका पहला शेर 'मतला' और आख़िरी शेर 'मक़्ता' कहलाता है। प्रत्येक शेर में एक 'क़ाफ़िया' अवश्य होता है। अर्थात 'क़ाफ़िया' के बिना ग़ज़ल नहीं कही जा सकती है। 'रदीफ़' से ग़ज़ल की खूबसूरती बढ़ती है और ग़ज़ल की गायकी या गनाइयत में भी चार चाँद लग जाते हैं। इस दृष्टि से 'रदीफ़' ग़ज़ल का एक महतवपूर्ण पहलू है, लेकिन बिना 'रदीफ़' के भी ग़ज़लें कहीं जा सकतीं हैं या जातीं हैं। परंतु बिना 'क़ाफ़िया' के ग़ज़ल की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
ग़ज़ल का प्रत्येक 'शेर' दो 'मिसरों' (पंक्तियों) का होता है। पहली पंक्ति 'मिसरा-ए-उला' कहलाती है और दूसरी पंक्ति को 'मिसरा-ए-सानी' कहा जाता है।
शेर के दोनों मिसरे को एक की 'बह्र' (छंद) पर कहा जाता है अर्थात दोनों 'मिसरों' की 'वज़्न' (मात्रा-भार) समान होती है।
ग़ज़ल के 'मतले' में ली गई 'बह्र' का निर्वाह ग़ज़ल के बाकी सभी अशआर में करना पड़ता है। ठीक इसी तरह मतले में प्रयुक्त 'क़ाफ़िये' और 'रदीफ़' का निर्वाह भी शेष सभी अशआर में करना पड़ता है। यानी कि ग़ज़ल के प्रत्येक शेर की 'बह्र' एक ही होती है और प्रत्येक शेर में नियमानुसार 'क़ाफ़िया' और 'रदीफ़' लगाया जाता है।
ग़ज़ल लेखन के प्रमुख तत्वों में ‘कहन’ के अलावा जो सबसे महत्वपूर्ण तत्व है उसे 'बह्र' (छंद) कहते है। 'बह्र' (छंद या मीटर) के बिना ग़ज़ल नहीं कही जा सकती है। कुछ लोग 'आज़ाद ग़ज़ल' की बात करते रहे हैं जहां 'बह्र' का निर्वाह ज़रूरी नहीं माना जाता है, लेकिन इस तथाकथित 'आज़ाद ग़ज़ल' को ग़ज़ल माना ही नहीं जाता है। अधिक से अधिक 'नज़्म' कहा जा सकता है, ऐसी तथाकथित रचना को। मतलब ये कि 'फ्री वर्स' में ग़ज़ल नहीं कही जा सकती है। अतः हम कह सकते हैं कि किसी भी 'बह्र' में कहे गए वैसे अशआर (शेर का बहुवचन) जिनमें ‘क़ाफ़िया’ और ‘रदीफ़’ के नियमों का पालन हुआ हो, मिलकर एक ग़ज़ल का निर्माण करते हैं। 'बह्र' में ‘रुक्न’ का विशेष महत्व है। सभी बहरों में प्रयुक्त मुख्य अरकान (रुक्न का बहुवचन यानी कई रुक्न) आपस में जुड़कर ही ग़ज़ल कहने की भिन्न-भिन्न 'बह्र' (छंद) का निर्माण करते हैं। 'रुक्न' को मुख्यतः शेर की 'बह्र' की मात्राओं को गिनने के मानक के रूप में समझा जा सकता है।
हर ग़ज़लकार अपनी सुविधानुसार 'बह्र' विशेष का प्रयोग करता है। प्रायः यही देखा जाता है कि अपनी रुचि और 'कहन' के अनुरूप प्रत्येक ग़ज़लकार 3-4 बह्र का ही प्रमुखता से प्रयोग करता है। सभी तरह की 'बह्र' में प्रयुक्त अरकान निम्नलिखित हैं--
हर ग़ज़लकार अपनी सुविधानुसार 'बह्र' विशेष का प्रयोग करता है। प्रायः यही देखा जाता है कि अपनी रुचि और 'कहन' के अनुरूप प्रत्येक ग़ज़लकार 3-4 बह्र का ही प्रमुखता से प्रयोग करता है। सभी तरह की 'बह्र' में प्रयुक्त अरकान निम्नलिखित हैं--
आठ बेसिक अरकान
-------------------------
1. फ़ा-इ-ला-तुन (2-1-2-2)
2. मु-त-फ़ा-इ-लुन(1-1-2-1-2)
3. मस-तफ़-इ-लुन(2-2-1-2)
4. मु-फ़ा-ई-लुन(1-2-2-2)
5. मु-फ़ा-इ-ल-तुन (1-2-1-1-2)
6. मफ़-ऊ-ला-त(2-2-2-1)
7. फ़ा-इ-लुन(2-1-2)
8. फ़-ऊ-लुन(1-2-2)
-------------------------
1. फ़ा-इ-ला-तुन (2-1-2-2)
2. मु-त-फ़ा-इ-लुन(1-1-2-1-2)
3. मस-तफ़-इ-लुन(2-2-1-2)
4. मु-फ़ा-ई-लुन(1-2-2-2)
5. मु-फ़ा-इ-ल-तुन (1-2-1-1-2)
6. मफ़-ऊ-ला-त(2-2-2-1)
7. फ़ा-इ-लुन(2-1-2)
8. फ़-ऊ-लुन(1-2-2)
इन आठ अरकान को मिलाकर आज प्रमुखतः निम्नलिखित 30 अरकान प्रयोग में लाये जा रहे हैं:
1. फ़अल 12 या 111
2. फ़ा 2
3. फ़ाअ 21
4. फ़ाइलात 2121
5. फ़ाइलातुन 21211 या 2122
6. फ़ाइलान 2121
7. फ़ाइलुन 2111
8. फ़इलात 1121
9. फ़इ्लातुन 11211 या 1122
10. फ़इलुन 1111 या 112
11. फ़ऊ 12
12. फ़ऊल 121
13. फ़ऊलुन 1211 या 122
14. फ़ेल 21
15. फ़ेलुन 211 या 22
16. मफ़ा इलतुन - 121111 या 12112
17. मफ़ाइलुन - 12111 या 1212
18. मफ़ाईल 1221
19. मफ़ाईलुन 12211 या 1222
20. मफ़ ऊ ल 1121 या 221
21. मफ़ऊलात 11221
22. मफ़ऊलातुन 112211 या 2222
23. मफ़ऊलान 11221_या 2221
24. मफ़ ऊलुन 1122 या 222
25. मुतफ़ाइलुन 112111 या 11212
26. मुतफ़इलुन 111111 या 11112ं
27. मुसतफ़इलुन 1111111 या 2212
28. मफ़ाइलतुन 121111
29. मफ़ाइलातुन= 121211
30. मफ़ाइलान = 121211
2. फ़ा 2
3. फ़ाअ 21
4. फ़ाइलात 2121
5. फ़ाइलातुन 21211 या 2122
6. फ़ाइलान 2121
7. फ़ाइलुन 2111
8. फ़इलात 1121
9. फ़इ्लातुन 11211 या 1122
10. फ़इलुन 1111 या 112
11. फ़ऊ 12
12. फ़ऊल 121
13. फ़ऊलुन 1211 या 122
14. फ़ेल 21
15. फ़ेलुन 211 या 22
16. मफ़ा इलतुन - 121111 या 12112
17. मफ़ाइलुन - 12111 या 1212
18. मफ़ाईल 1221
19. मफ़ाईलुन 12211 या 1222
20. मफ़ ऊ ल 1121 या 221
21. मफ़ऊलात 11221
22. मफ़ऊलातुन 112211 या 2222
23. मफ़ऊलान 11221_या 2221
24. मफ़ ऊलुन 1122 या 222
25. मुतफ़ाइलुन 112111 या 11212
26. मुतफ़इलुन 111111 या 11112ं
27. मुसतफ़इलुन 1111111 या 2212
28. मफ़ाइलतुन 121111
29. मफ़ाइलातुन= 121211
30. मफ़ाइलान = 121211
इन अराकान और वज़्न पर आधारित आज की ग़ज़लों की प्रमुख 32 बह्र प्रचलित हैं। इन प्रमुख बह्र के नाम, अरकान और वज़्न को समझकर और उनका अनुपालन करके कोई भी संवेदनशील कवि दिल को छू लेने वाले भावों को मखमली अल्फ़ाज में गूँथकर किसी भी बह्र की लय में खूबसूरत ग़ज़ल कहने में सफल हो सकता है।
1. बहरे कामिल मुसम्मन सालिम
मुतफ़ाइलुन, मुतफ़ाइलुन, मुतफ़ाइलुन, मुतफ़ाइलुन
11212 11212 11212 11212
1. बहरे कामिल मुसम्मन सालिम
मुतफ़ाइलुन, मुतफ़ाइलुन, मुतफ़ाइलुन, मुतफ़ाइलुन
11212 11212 11212 11212
2. बहरे खफ़ीफ मुसद्दस मख़बून
फ़ाइलातुन, मुफ़ाइलुन, फ़ेलुन
2122 1212 22
फ़ाइलातुन, मुफ़ाइलुन, फ़ेलुन
2122 1212 22
3. बहरे मज़ारिअ मुसम्मन मक्फ़ूफ़ मक्फ़ूफ़ मुख़न्नक मक़्सूर
मफ़ऊलु, फ़ाइलातुन, मफ़ऊलु, फ़ाइलातुन
221 2122 221 2122
मफ़ऊलु, फ़ाइलातुन, मफ़ऊलु, फ़ाइलातुन
221 2122 221 2122
4. बहरे मुजतस मुसमन मख़बून महज़ूफ
मुफ़ाइलुन, फ़इलातुन, मुफ़ाइलुन, फ़ेलुन
1212 1122 1212 22
मुफ़ाइलुन, फ़इलातुन, मुफ़ाइलुन, फ़ेलुन
1212 1122 1212 22
5. बहरे मज़ारिअ मुसमन अख़रब मकफूफ़ मकफूफ़ महज़ूफ़
मफ़ऊलु, फ़ाइलातु, मुफ़ाईलु, फ़ाइलुन
221 2121 1221 212
मफ़ऊलु, फ़ाइलातु, मुफ़ाईलु, फ़ाइलुन
221 2121 1221 212
6.बहरे मुतकारिब मुसद्दस सालिम
फ़ऊलुन, फ़ऊलुन, फ़ऊलुन
122 122 122
फ़ऊलुन, फ़ऊलुन, फ़ऊलुन
122 122 122
7. बहरे मुतकारिब मुसमन सालिम
फ़ऊलुन फ़ऊलुन फ़ऊलुन फ़ऊलुन
122 122 122 122
फ़ऊलुन फ़ऊलुन फ़ऊलुन फ़ऊलुन
122 122 122 122
8. बहरे मुतक़ारिब मुसम्मन मक़्सूर
फ़ऊलुन, फ़ऊलुन, फ़ऊलुन, फ़उल
122 122 122 12
फ़ऊलुन, फ़ऊलुन, फ़ऊलुन, फ़उल
122 122 122 12
9. बहरे मुतदारिक मुसद्दस सालिम
फ़ाइलुन, फ़ाइलुन, फ़ाइलुन
212 212 212
फ़ाइलुन, फ़ाइलुन, फ़ाइलुन
212 212 212
10. बहरे मुतदारिक मुसम्मन अहज़ज़ु आख़िर
फ़ाइलुन, फ़ाइलुन, फ़ाइलुन, फ़ा
212 212 212 2
फ़ाइलुन, फ़ाइलुन, फ़ाइलुन, फ़ा
212 212 212 2
11. बहरे मुतदारिक मुसम्मन सालिम
फ़ाइलुन, फ़ाइलुन, फ़ाइलुन, फ़ाइलुन
212 212 212 212
फ़ाइलुन, फ़ाइलुन, फ़ाइलुन, फ़ाइलुन
212 212 212 212
12. बहरे रजज़ मख़बून मरफ़ू’ मुख़ल्ला
मुफ़ाइलुन, फ़ाइलुन, फ़ऊलुन, मुफ़ाइलुन, फ़ाइलुन, फ़ऊलुन
1212 212 122 1212 212 122
मुफ़ाइलुन, फ़ाइलुन, फ़ऊलुन, मुफ़ाइलुन, फ़ाइलुन, फ़ऊलुन
1212 212 122 1212 212 122
13. बहरे रजज़ मुरब्बा सालिम
मुस्तफ़इलुन, मुस्तफ़इलुन
2212 2212
मुस्तफ़इलुन, मुस्तफ़इलुन
2212 2212
14. बहरे रजज़ मुसद्दस मख़बून
मुस्तफ़इलुन, मुफ़ाइलुन
2212 1212
मुस्तफ़इलुन, मुफ़ाइलुन
2212 1212
15. बहरे रजज़ मुसद्दस सालिम
मुस्तफ़इलुन, मुस्तफ़इलुन, मुस्तफ़इलुन
2212 2212 2212
मुस्तफ़इलुन, मुस्तफ़इलुन, मुस्तफ़इलुन
2212 2212 2212
16. बहरे रजज़ मुसम्मन सालिम
मुस्तफ़इलुन, मुस्तफ़इलुन, मुस्तफ़इलुन, मुस्तफ़इलुन
2212 2212 2212 2212
मुस्तफ़इलुन, मुस्तफ़इलुन, मुस्तफ़इलुन, मुस्तफ़इलुन
2212 2212 2212 2212
17. बहरे रमल मुरब्बा सालिम
फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन
2122, 2122
फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन
2122, 2122
18. बहरे रमल मुसद्दस मख़बून मुसककन
फ़ाइलातुन, फ़इलातुन, फ़ेलुन
2122 1122 22
फ़ाइलातुन, फ़इलातुन, फ़ेलुन
2122 1122 22
19. बहरे रमल मुसद्दस महज़ूफ़
फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन, फ़ाइलुन ,
2122 2122 212
फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन, फ़ाइलुन ,
2122 2122 212
20. बहरे रमल मुसद्दस सालिम
फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन
2122 2122 2122
फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन
2122 2122 2122
21. बहरे रमल मुसम्मन महज़ूफ
फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन, फ़ाइलुन
2122 2122 2122 212
फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन, फ़ाइलुन
2122 2122 2122 212
22. बहरे रमल मुसम्मन मख़बून महज़ूफ़
फ़ाइलातुन, फ़इलातुन, फ़इलातुन, फ़ेलुन
2122 1122 1122 22
फ़ाइलातुन, फ़इलातुन, फ़इलातुन, फ़ेलुन
2122 1122 1122 22
23. बहरे रमल मुसम्मन मशकूल सालिम मज़ाइफ़
फ़इलातु, फ़ाइलातुन, फ़इलातु, फ़ाइलातुन
1121 2122 1121 2122
फ़इलातु, फ़ाइलातुन, फ़इलातु, फ़ाइलातुन
1121 2122 1121 2122
24. बहरे रमल मुसम्मन सालिम
फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन
2122 2122 2122 2122
फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन, फ़ाइलातुन
2122 2122 2122 2122
25. बहरे हज़ज मुसद्दस महजूफ़
मुफ़ाईलुन, मुफ़ाईलुन, फ़ऊल
1222 1222 122
मुफ़ाईलुन, मुफ़ाईलुन, फ़ऊल
1222 1222 122
26 बहरे हज़ज मुसद्दस सालिम
मुफ़ाईलुन, मुफ़ाईलुन, मुफ़ाईलुन
1222, 1222 1222
मुफ़ाईलुन, मुफ़ाईलुन, मुफ़ाईलुन
1222, 1222 1222
27. बहरे हजज़ मुसमन अख़रब मक्फ़ूफ मक्फ़ूफ मक्फ़ूफ महज़ूफ़
मफ़ऊलु, मुफ़ाईलु, मुफ़ाईलु, फ़ऊलुन
221 1221 1221 122
मफ़ऊलु, मुफ़ाईलु, मुफ़ाईलु, फ़ऊलुन
221 1221 1221 122
28. बहरे हज़ज मुसम्मन अख़रब मक़्फूफ़ मक़्फूफ़ मुख़न्नक सालिम
मफ़ऊलु, मुफ़ाईलुन, मफ़ऊलु, मुफ़ाईलुन
221 1222 221 1222
मफ़ऊलु, मुफ़ाईलुन, मफ़ऊलु, मुफ़ाईलुन
221 1222 221 1222
29. बहरे हज़ज मुसम्मन अशतर मक़्फूफ़ मक़्बूज़ मुख़न्नक सालिम
फ़ाइलुन, मुफ़ाईलुन, फ़ाइलुन, मुफ़ाईलुन
212 1222 212 1222
फ़ाइलुन, मुफ़ाईलुन, फ़ाइलुन, मुफ़ाईलुन
212 1222 212 1222
30. बहरे हज़ज मुसम्मन अशतर, मक़्बूज़, मक़्बूज़, मक़्बूज़
फ़ाइलुन, मुफ़ाइलुन, मुफ़ाइलुन, मुफ़ाइलुन
212 1212 1212 1212
फ़ाइलुन, मुफ़ाइलुन, मुफ़ाइलुन, मुफ़ाइलुन
212 1212 1212 1212
31. बहरे हज़ज मुसम्मन मक़्बूज़
मुफ़ाइलुन, मुफ़ाइलुन, मुफ़ाइलुन, मुफ़ाइलुन
1212 1212 1212 1212
मुफ़ाइलुन, मुफ़ाइलुन, मुफ़ाइलुन, मुफ़ाइलुन
1212 1212 1212 1212
32. बहरे हज़ज मुसम्मन सालिम
मुफ़ाईलुन, मुफ़ाईलुन, मुफ़ाईलुन, मुफ़ाईलुन
1222 1222 1222 1222
मुफ़ाईलुन, मुफ़ाईलुन, मुफ़ाईलुन, मुफ़ाईलुन
1222 1222 1222 1222
इनके अतिरिक्त नई बहरों पर भी ग़ज़ल काही जा सकती है, बशर्ते अरकान, वज़्न, काफ़िया और रदीफ़ के नियमों का पालन हो रहा हो, ऐसा ग़ज़ल के कई उस्तादों का मानना है। मसलन मेरे ग़ज़ल गुरु एवं विख्यात ग़ज़ल-उस्ताद श्रद्धेय श्री शरद तैलंग साहब ने मुझे भी एक नई बह्र पर ग़ज़ल कहने की इज़ाजत दी है जिसके आधार पर मैंने ये ग़ज़ल कही थी:
1212/22/2/,212/22/2
मफ़ायलुन/फैलुन/ फ़ा/, फ़ायलुन/फैलुन/ फ़ा
मफ़ायलुन/फैलुन/ फ़ा/, फ़ायलुन/फैलुन/ फ़ा
बदल रहा गर सबकुछ
-----------------------------
अमर पंकज
(डॉ अमर नाथ झा)
दिल्ली विश्वविद्यालय
मोबाइल-9871603621
कभी-कभी मदहोशी बे-सबब छाने दो
अगर बहक भी जाऊँ तो बहक जाने दो
-----------------------------
अमर पंकज
(डॉ अमर नाथ झा)
दिल्ली विश्वविद्यालय
मोबाइल-9871603621
कभी-कभी मदहोशी बे-सबब छाने दो
अगर बहक भी जाऊँ तो बहक जाने दो
बदल गया सब कुछ तेरे यहाँ आने से
बदल गया हूँ मैं भी आज जतलाने दो
बदल गया हूँ मैं भी आज जतलाने दो
तड़क-भड़क देखो तो होश उड़ जाते हैं
चहक रही वासंती प्रीति को पाने दो
चहक रही वासंती प्रीति को पाने दो
हमें रहा बौरा ये बेरहम मौसम भी
बचे हुए पल हैं कुछ दिल तो भरमाने दो
बचे हुए पल हैं कुछ दिल तो भरमाने दो
बना रहा वाइज़ मैं उम्र-भर रोज़े रख
बिना पिए मुझको अब रिंद कहलाने दो
बिना पिए मुझको अब रिंद कहलाने दो
नहीं खबर मुझको है वक़्त के जाने की
महक रही साँसों से देह महकाने दो
महक रही साँसों से देह महकाने दो
बज़ा रही ढ़ोलक रुत झाल-मंजीरे भी
सुनो 'अमर' तुम भी अब नज़्म कुछ गाने दो
सुनो 'अमर' तुम भी अब नज़्म कुछ गाने दो
उपरयुक्त सभी 'बह्र' उर्दू ग़ज़लों के नियमों पर आधारित हैं। लेकिन हिन्दी के कुछ ग़ज़लकार वर्णिक और मात्रिक छंदों को आधार बनाकर भी ग़ज़ल कह रहे हैं। लेकिन वर्णिक और मात्रिक छंदों के आधार पर ग़ज़ल कहने के नियमों से मैं पूरी तरह अनभिज्ञ हूँ, अतः इस संदर्भ में यहाँ कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूँ। धन्यवाद।
--------- अमर पंकज, इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद, शनिवार, 10 मार्च, 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें