"बदल रहा सब कुछ तो फ़िर, बदल जाने दो
मुझे मगर बेहोशी की, दवा खाने दो।"
मात्रिक चंद में 23 मात्राओं का यह मतला यति और गति के नियम का पालन करता है। परंतु इसकी बह्र क्या है? किसी को जानकारी हो तो कृपया बताने का कष्ट करें? मुझे मतले का यह स्वतःस्फूर्त शेर बहुत पसंद आ रहा है। अगर इसकी बह्र कोई बता सके तो आसानी होगी, अन्यथा मुझे इसे बे-बह्र ही कहना पड़ेगा क्योंकि इसके आंतरिक लय को मैं नहीं तोड़ना चाहता।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नये भारत की परिकल्पना: आचार्य ज्योतीन्द्र प्रसाद झा 'पंकज' की कविताओं का गहन अध्ययन

ग़ज़ल बे-बहर (नज़्म ही मेरी आवाज़ है )