चली थी किधर से किधर जा रही है
---------------------------------------------
चली थी किधर से किधर जा रही है
न मालूम कैसी जिया आ रही है।
नहीं था वहाँ आज भी कुछ नहीं है
हवा आज सौगात क्या ला रही है।
देखूँ गर कभी कुछ नहीं दीखता है
अभी धूप थी अब घटा छा रही है।
मचलता रहा जिस्म जलता जिगर है
देखो आग अब किस कदर खा रही है।
रोती सी वो सूरत पे हँसने की आदत
ख़ुशी और ग़म के ग़ज़ल गा रही है।
समा क्या अजब कुछ 'अमर' देख तुम भी
नई है ये रंगत गजब ढा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नये भारत की परिकल्पना: आचार्य ज्योतीन्द्र प्रसाद झा 'पंकज' की कविताओं का गहन अध्ययन

ग़ज़ल बे-बहर (नज़्म ही मेरी आवाज़ है )