11212 11212 11212 11212
इस रोग का है इलाज़ क्या
""""""""""""""""""""""""""""""""""
अमर पंकज
(डॉ अमर नाथ झा)
दिल्ली विश्वविद्यालय
मोबाइल-9871603621
इस रोग का है इलाज़ क्या मुझे इश्क है जो रक़ीब से
कमबख़्त यह मिटता नहीं कोई क्या कहेगा हब़ीब से।
कहते रहे सब उम्र भर बदले नहीं तुम ही कभी
दहलीज़ पर अब ज़िंदगी वह देखती है क़रीब से।
नफ़रत जहाँ तक फैलती घुटता वहाँ तक आदमी
खुद को लुटा अब प्यार पर मिलता मगर जो नसीब से।
दिल चीर के दिखला रहे हम पास में महबूब है
पर सुर्ख खूँ बहता रहा बचते रहे वो गरीब से।
सब थक चुके पर वो नहीं उनकी रही मुझ पर नज़र
वह चाहते हैं तोड़ना सबको इसी तरक़ीब से।
बहने लगी बदली हवा चुभने लगी कुछ आँख को
हँसने लगी रुत भी 'अमर' डरने लगे वो सलीब से।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नये भारत की परिकल्पना: आचार्य ज्योतीन्द्र प्रसाद झा 'पंकज' की कविताओं का गहन अध्ययन

ग़ज़ल बे-बहर (नज़्म ही मेरी आवाज़ है )