अनमोल हैं आँसू न जाया करो
बेवजह भी तुम मुस्कुराया करो
मुश्किल है जीना तुम्हारे बिना
मेरे ख्वाबों ख्यालों में आया करो
प्याले गमों के हैं छलकने लगे
मत धैर्य मेरा आज़माया करो
प्यासा बहुत हूँ प्यार का जाम अब
हर रोज आकर तुम पिलाया करो
जो रूठते हैं प्यार में बार बार
पलकों पे उनको ही बिठाया करो
माना कि मुश्किल है डगर प्यार की
हिम्मत दिखाकर पास आया करो
हर हाल देता साथ है जो 'अमर'
तुम भी उसी पर दिल लुटाया करो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें